इंसाफ के लिए दर-दर भटक भटक रही मां नहीं मिला इंसाफ आला अधिकारियों के लगा चुकी है आए दिन चक्कर – भरतपुर

इंसाफ के लिए दर-दर भटक भटक रही मां नहीं मिला इंसाफ आला अधिकारियों के लगा चुकी है आए दिन चक्कर
राजस्थान के डीग थाना क्षेत्र की घटना परिवार के सदस्यों ने बेटे को उतारा मौत के घाट मां ने लगाया आरोप

भरतपुर राजस्थान,,

राजस्थान के भरतपुर डीग थाना क्षेत्र मैं कुछ महीने पूर्व एक रिंकू नामक व्यक्ति की मौत हो गई जिसकी आशंका हत्या जताई जा रही है रिंकू नामक व्यक्ति उम्र 24 वर्ष निवासी डीग का रहने वाला है जिसकी हत्या उनके परिजनों ने कर दी मृतक व्यक्ति की मां ने बताया कि मेरे परिजनों द्वारा मेरे बेटे की हत्या हुई है और पुलिस उसे हत्या ना कहकर एक्सीडेंटल बता रही है मुझे पूरा शक है कि मेरे परिजनों ने ही मेरे बेटे को मारा है और मैं अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के पास आए दिन चक्कर काट रही हूं लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है घटना 13 मई 2021 की है जब भारत नामक व्यक्ति मेरे बेटे को घर से बुलाकर ले गया और मेरा बेटा काफी देर होने के बाद घर नहीं लौटा तब भारत से पूछा मेरा बेटा कहां है तो उस भारत ने संतोष जनक जवाब नहीं दिया और कहा कि तेरा बेटा मर गया इस बात को सुनते ही मां के रोंगटे खड़े हो गए तो पाया गया कि मृतक शव भगवान सिंह के नोहरे पर मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वहीं मृतक की मां बत्तो देवी ने बताया कि भारत नामक व्यक्ति आवारा अपराधी किस्म का व्यक्ति है औरइसी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मेरे बेटे की हत्या की है तो वही एक ऑडियो वायरल भी हो रहा है जो मृतक व्यक्ति के पिता का है जिसमें मृतक व्यक्ति का पिता कह रहा है कि अपने बेटे को हम ने ही मारा है मिलकर जो करना है कर लो तो वहीं मृतक व्यक्ति की मां लगातार आला अधिकारियों के पास आए दिन चक्कर काट रही है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है मृतक व्यक्ति की मां ने आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है और गिरफ्तारी नहीं कर रही है तो वही डीग थाना के एसएचओ का कहना है कि रिंकू नामक व्यक्ति की हत्या नहीं हुई है एक्सीडेंट हुआ है जबकि मां ने साफ कह दिया है कि यह हत्या है एक्सीडेंट नहीं है रिंकू नामक व्यक्ति को भारत बुलाकर ले गया था जो कि समय से घर नहीं पहुंचा और संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया और लड़ने लगा इस षड्यंत्र में करीब 5 लोग बताए जा रहे हैं जिसमें 3 लोगों के नाम एनसीआर में रिपोर्ट दर्ज मुकदमा संख्या 305 में लिखी गई है जोकि राजस्थान भरतपुर के थाना क्षेत्र डीग में एन सी आर दर्ज हुई जिनमें 3 लोगों के नाम दर्ज हैं तो वही मृतक की मां ने बताया मेरा पति रोशन सिंह भी आरोपी है जो कि भारत व अन्य लोगों के साथ मिला हुआ है मेरा लड़का रिंकू उर्फ चेतन को मारने में इन सभी का हाथ है मैं पुलिस अधिकारियों के आए दिन चक्कर काटकर थक गई हूं मैं प्रशासन से कोर्ट से न्याय लगाने के लिए दर-दर भटक रही हूं लेकिन मेरे बच्चे को अभी तक इंसाफ नहीं मिला है मैं चाहती हूं कि पुलिस ने गिरफ्तार करें और कड़ी से कड़ी सजा दे मेरे बेटे की हत्या हुई है जो कि मेरे पति व अन्य व्यक्तियों द्वारा की गई है डीग थाना एसएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर ऐसी हत्या की घटना है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी और आला अधिकारियों से बात की जाएगी जिससे मृतक की मां को इंसाफ मिल सके और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें :   पीतल की ईट को सोने की बनाकर बेचने वाले दो ठगो को किया गिरफ्तार

देखें वीडियो