खाद लेने आये युवकों में चले जमकर लात घूसे – भरतपुर

राजस्थान ही नही अपितु पूरे देश मे खाद की कमी के बाद जहा जगह जगह किसान प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी का इजहार कर रहे है बही दूसरी तरफ खाद की ये कमी अब कानून व्यबस्था का प्रश्न भी बनती नजर आ रही है।
राजस्थान के भरतपुर में मंगलवार को कुछ ऐसा ही नजारा उस समय देखने को मिला जब खाद लेने आये किसानों के बीच आपसी बिबाद हो गया और दो युवक आपस मे भिड़ गए। दोनों तरफ से जमकर लात घुसे ब चप्पलें चली। बाद में मोके पर पहुची कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों को शान्तिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। घटना सरसों मंडी में मंगलवार की है जहा खाद आने की किसानों को मिली सूचना के बाद सुबह 4 बजे से ही किसानो की मंडी में भीड़ जुटनी शुरू हो गई। पहले खाद लेने की होड़ मच गई। भीड़ की वजह से वहां भगदड़ का माहौल हो गया। कई महिलाएं तो जमीन पर गिर गईं।