सावधान : ऑनलाइन ठगी के मामलों में अब नए तरीके से फर्जीवाड़ा सामने आ रहे हे।

ऑनलाइन ठगी के मामलों में अब प्रधानमंत्री धन-जन धन योजना के एनआरआई फंडिंग स्कीम में सस्ती ब्याज दर से पर्सनल लोन अप्रूवल करने के नाम पर भी की जा रही है ठगी। राजस्थान में भरतपुर के कामा निवासी एक वरिष्ठ सहायक से साथ 59 हजार 400 रुपए की ठगी का मामला आया है सामने। करौली के फतेहपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत सुरेंद्र सैनी पुत्र राम सिंह सैनी के साथ मुंबई की एक फर्म की ओर से प्रधानमंत्री धन-जन धन योजना के एनआरआई फंडिंग स्कीम में 1 प्रतिशत ब्याज दर से 5 लाख का पर्सनल लोन अप्रूवल होने की सूचना देकर की गई ठगी। कंपनी के एक प्रतिनिधि ने व्हाट्सएप पर आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक पासबुक की कॉपी ले लेकर 5 लाख का पर्सनल लोन अप्रूवल होने की दी सूचना और प्रोसेसिंग के नाम पर 28 सौ रुपए खाते में डलवाने के बाद कभी इनकम टैक्स के नाम पर, कभी इंश्योरेंस और अन्य गतिविधियों के नाम पर कुल 59400 रुपए पीड़ित से अपने खाते में लिए डलवा। इसके बाद भी लोन की राशि नहीं आई है आज तक पीड़ित के खाते में। करौली कोतवाली कर रही है मामले की जाँच।