डीएपी एवं अन्य खाद उपलब्ध कराने के लिए रेल्वे की एक रैक शीघ्र ……

तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के प्रयासों से किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी एवं अन्य खाद उपलब्ध कराने के लिए रेल्वे की एक रैक शीघ्र भरतपुर आयेगी जिसमें 2 हजार 650 मै.टन खाद होगा। डॉ. गर्ग ने बताया कि उन्होंने भरतपुर जिले के किसानों की खाद की समस्या की जानकारी मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री को दी जिस पर उन्होंने केन्द्र सरकार से आग्रह कर भरतपुर जिले के लिए खाद की एक रैक भिजवाई है। इस रैक में एनपीके एवं डीएपी खाद आयेगा जिसे कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को वितरित किया जायेगा।