भरतपुर के रोडवेज बस अड्डे पर ढोल बजाकर सरकार का जमकर विरोध किया

भरतपुर। राजस्थान में रोडवेज कर्मचारियों के राज्यव्यापी आंदोलन के तहत बुधवार को भरतपुर के रोडवेज बस अड्डे पर भी ढोल बजाकर सरकार का जमकर विरोध किया गया। इस बीच कर्मचारियों ने ढोल बजाओ सरकार जगाओ का नारा देते हुए बस स्टैंड के चक्कर काटे। गौरतलब है कि रोडवेज के संयुक्त मोर्चा ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 27 अक्टूबर को रोडवेज के चक्का जाम का ऐलान भी किया है। संयुक्त मोर्चा के संयोजक राजेंद्र सिंह सोलंकी के अनुसार रोडवेज के कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांगों में से कुछ मांगें राज्य सरकार ने मान ली है लेकिन कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग में लाने, बसों की संख्या बढाने और जो बसें खंडहर हो चुकी है उन्हें बदलने के साथ बस ड्राइवर और कंडक्टर की भर्ती करने पर सरकार मौन है।