बैंक में जमा कराये गये चैक को बैंक ने भुगतान करने की जगह भेज दिया है बापिस।

भरतपुर में आरबीएम अस्पताल में कार्यरत संविदाकर्मियों के परिवारों को दीपावली पर झेलनी पड़ेगी पैसों की तंगी क्योंकि संविदाकर्मियों के बेतन भुगतान के लिए आर एस एंटरप्राइजेज की तरफ से बैंक में जमा कराये गये चैक को बैंक ने भुगतान करने की जगह भेज दिया है बापिस। बेतन के चेक को बैंक द्वारा लौटा दिए जाने की बजह से संविदाकर्मियों को नही मिल पायेगा बेतन औऱ उनकी दीपावली हो जाएगी सुनी। दीपावली पर जेब खाली रहने की बजह से संविदाकर्मियों के घरों में है बेहद निराशाजनक माहौल। दूसरी तरफ आर एस एंटरप्राइजेज का है कहना कि कम्पनी की तरफ से संविदाकर्मियों के ईपीएफ ब ईएसआई कटौती के बाद ही किया जा रहा है बेतन भुगतान लेकिन चिकित्सा विभाग की तरफ से संविदाकर्मियों के ईपीएफ ब ईएसआई कटौती की बैंको को नही की जा रही है पुष्टि। सभी औपचारिकताओ को पूरा करने के बाद भी कम्पनी के चेको को बैंक द्वारा लौटाने के मामले को आर एस एंटरप्राइजेज ने बताया है निराशाजनक।