यौन शोषण व दुष्कर्म मामला : भई वाह जज साहब कहानी तो खूब बनाई पर जम नहीं पाई।

भरतपुर में 15 वर्षिय एक नावालिग के यौन शोषण ब दुष्कर्म के मामले में आरोपी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो संभाग भरतपुर के सेशन जज जितेंद्र सिंह गुलिया ने अपनी तरफ से थाना मथुरागेट में दर्ज कराए मामले में कहा है कि मैं लॉन टेनिस खेलने डिट्रिक्ट क्लब जाता हूं जहां एक महिना पहले मेरी मुलाकात एक नाबालिग बच्चे से हुई जो फटे जूते व पुराने रैकेट से खेल रहा था। वह बच्चा अच्छा खेल रहा था। अत मैने उसे नया रैकेट व जूते खरीदने के लिये पैसे दिये बाद में बच्चे ने मुझे कहा कि मैं साईकिल पर आता हूं तो थक जाता हूं मुझे स्कूटी दिला दें मैंने स्कूटी की डॉउन पैमेंट 20,000 रू0 अंशुल सोनी को देकर भेजा। फिर एक दिन बच्चा खेलने नहीं आया तो मैने उसकी मां से बच्चे के नहीं आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि बच्चे का जबसे आप से सम्पर्क हुआ है वह बिगढ गया है। मैने कहां कि मैं उसे अच्छी बाते सिखाता हूं। इस पर मैंने स्कूटी बच्चे के घर से उठा ली। पर बच्चे की मां ने मुझे धमकी दी कि आपके खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करवा देंगे। इसी संबंध में बिचौलिया राजीव ने राजीनामा करने के 3 लाख व अपने टीम के खर्चे के 5 लाख मांगे। रूपये नहीं देने पर उसने धमकाया कि मैं अखबार में छपवा दूंगा तथा बच्चा व उसकी मां वहीं बोलेंगे जो मैं कहूंगा।

यह भी पढ़ें :   Bharatpur : 8 मई को पंचायती राज संस्था उपचुनाव 2022