7 नवम्बर को पिता-पुत्र की उनके घर मे घुस गोली मारकर हत्या का मामला

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के सुभाष नगर में 7 नवम्बर को पिता-पुत्र की उनके घर मे घुस गोली मारकर हत्या का मामला। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस की टीम को मिली सफलता। मुख्य आरोपी लाखन शर्मा गिरफ्तार, पिस्टल भी बरामद। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी में सहायक पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्याति उपाध्याय (आईपीएस) की रही अहम भूमिका तो थानाधिकारी कोतवाली रामकिशन, थानाधिकारी मथुरागेट रामनाथ, डीएसटी टीम कांस्टेबल अजब सिंह व सतवीर सिंह की सूचना संकलन में रही महत्वपूर्ण भूमिका। थानाधिकारी पुलिस थाना उद्योगनगर महेंद्र सिंह राठी मय जाब्ता द्वारा हेडकांस्टेबल इन्द्रशर्मा को मुखबिर खास की सूचना पर की गई गिरफ्तारी। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में थानाधिकारी सेवर अरुण कुमार चौधरी, उपनिरीक्षक हरिमन मीना, सहायक उपनिरीक्षक वीरविक्रम तथा कांस्टेबल जगदीश ब जागन सिंह रहे है शामिल।