एक सराफा व्यापारी को फोन कर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने मामला

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के एक सराफा व्यापारी को फोन कर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने की घटना के बाद शहर के सर्राफा व्यापारी ही नही अपितु व्यापार जगत के लोगो मे सनसनी फैल गई है। पुलिस ने फिलहाल व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसके घर पर सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की है। रुपये मांगने बाले अज्ञात बदमाश ने फोन पर कहा कि बह भरतपुर की सेवर सेंट्रल जेल से बोल रहा है। शहर के बीचो बीच लक्ष्मण मंदिर पर श्रीजी ज्वैलर्स के नाम से सराफा की दुकान चलाने बाले हरि शंकर गोयल के पुत्र शैलेंद्र गोयल के पास रंगदारी के लिए आये इस धमकी भरे फोन में फोन करने वाले व्यक्ति ने पैसे न देने पर व्यापारी को गोली मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी के बाद कोतवाली थाना अधिकारी रामकिशन यादव व्यापारी के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेते हुए व्यापारी के घर पर दो हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात कर दिए। पुलिस फिलहाल जिस नंबर से फोन आया था उसकी लोकेशन के बारे में पता लगाने में जुटी है।