25-30 लाख के मोबाइलों के चोरी

भरतपुर की आदर्शनगर कालोनी का बहुचर्चित एक मकान इस बार फिर सुर्खियो में है। अब तक एक महिला की जघन्य हत्या के अलाबा तीन बार चोरियो को लेकर सुर्खियों में रहे कृष्णा मोबाइल बालो का यह अभिशप्त मकान इस बार ओप्पो कम्पनी के करीब 25-30 लाख के मोबाइलों के चोरी हो जाने के बाद सनसनी पैदा कर रहा है। पता चला है कि शहर के कोतवाली थाना इलाके के आदर्श कॉलोनी में देर रात चोरों ने ओप्पो कंपनी के ऑफिस से करीब 25 लाख रुपये के मोबाइल चोरी कर लिए। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की इस सनसनीखेज वारदात में रात करीब 2 बजे 2 चोर दीवार फांदकर ऑफिस में दाखिल हुए और 1 घण्टे के अंदर करीब 25 लाख के मोबाइल चोरी कर ले गए। चोरों ने मोबाइल के डिब्बों से फोन निकाल लिए और उन्हें दो बैग में भर लिया और रफूचक्कर हो गए। मजेदार बात यह है कि ओप्पो के इस आफिस में इतने कीमती माल के होने के बाद भी रात में कोई चौकीदार तक नही था। ऑफिस में सुखदेव चौधरी नाम का कर्मचारी रहता भी बताया लेकिन वह भी शनिवार को वह अपने घर अलवर चला गया। रविवार शाम जब ओप्पो का एक दूसरा कर्मचारी ऑफिस पहुंचा तो चोरी का पता चला। गौरतलब है कि वर्ष 2018 से अब तक इस घर मे हुई चोरी की चार घटनाओ के अलांबा 10 अप्रैल 2019 को मिथलेश नाम की एक महिला की इसी घर मे जघन्य हत्या हो चुकी है।

यह भी पढ़ें :   सोशल मिडिया पर टटलू वाजो के एक पिकअप को बेचने के फर्जी विज्ञापन के झांसे में आये तीन दोस्तों बंधक बनाकर उनसे 4 लाख रुपये लूटने का मामला