हनीट्रैप के मामले में 4 आरोपी गिरफ़्तार

भरतपुर की नगर थाना पुलिस ने हनीट्रैप के एक मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 3 घण्टे में न केबल बंधक बनाए गए व्यक्ति को बदमाशों के चंगुल से आजाद करा लिया अपितु एक महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफतार कर उनसे फिरोती के लिए बसूले गए 1 लाख 20 हजार रूपये व 5 मोबाईल भी बरामद कर लिए। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने जानकारी देते बताया कि शुक्रवार को जुबेर पुत्र जलाउदीन मेव निवासी भूतका थाना नगर द्वारा अपने ताउ के लडके इरफान पुत्र गवरुदीन मेव निवासी भूतका थाना नगर को संजीदा नामक महिला द्वारा फोन कर अपने घर कस्बा नगर बुला कर अश्लील वीडिओ बना कर अपने साथी असलम, उमरदीन, ताहिर द्वारा बंधक बना लेने व फोन पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने की रिपोर्ट दी जिस पर थानाधिकारी हरलाल सिह ने तुरंत ही टीम का गठन कर मोबाईल नम्बरों की लोकेशन के आधार पर बंधक व आरोपियों की तलाश शुरू और घटना को महज 3 घंटे के अन्दर ही हनीट्रेप के आरोपी असलम उर्फ पिन्डी पुत्र पल्टू मेव, ताहिर उर्फ मुस्तकीम पुत्र मजलिस कसाई, श्रीमति सन्जीदा पत्नि रूस्तम हाल पत्नि ताहिर उर्फ मुस्तकीम मेव तथा उमरदीन पुत्र इमरत मेव निवासियान नगला श्याम थाना नगर को गिरफ्तार कर फिरोती के 1 लाख व 20 हजार रुपये व पांच मोबाईल फोनों को जप्त किया तथा बंधक इरफान को इनके चंगुल से मुक्त कराया।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में उपनिरीक्ष महेश कुमार, कांस्टेबल हनीफ 1999, दीनदयाल 1641 तथा अतर सिह 1984 शामिल थे।

यह भी पढ़ें :   भरतपुर : रिश्वत खोर चौकी प्रभारी की जमानत अर्जी खारिज

हनीट्रैप के मामले में 4 आरोपी गिरफ़्तार