आभूषणों ब कपड़ो से भरे बैग के बस में से चोरी हो जाने का मामला

भरतपुर से लोक परिवहन की बस में सबार होकर बयाना के लिए निकली एक महिला के आभूषणों ब कपड़ो से भरे बैग के बस में से चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि मथुरा निबासी मीना के मना करने के बाद भी लोक परिवहन बस के कंडक्टर ने उसके दो बैग बस की डिग्गी में रखवाये लेकिन जब बयाना पहुचकर महिला ने बस की डिग्गी में रखे बैग कंडक्टर से बापिस मांगे तो आभूषणों ब कपड़ो से भरा बैग गायब मिला। बैग के चोरी हो जाने की इस घटना के बाद महिला अपने साथ बस कंडक्टर को लेकर बयाना थाना पहुची और चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मीना अपने भांजे की शादी में शामिल होने के लिए गंगापुर के लिए घर से निकली थी लेकिन भरतपुर में वह अपने एक रिश्तेदार के यहां रुक गई और शनिवार को वह लोक परिवहन की बस से बयाना के लिए रवाना हुई। बस में भीड़ होने के कारण बस कंडेक्टर जितेंद्र ने मीना को कहा की वह अपने दोनों बैग बस की डिग्गी में रख दे। मीना ने बस कंडेक्टर को बैग डिग्गी में रखने से मना कर दिया, लेकिन बस कंडेक्टर जितेंद्र ने मीना से कहा की वह निश्चिन्त होकर सामान रख दे। उसका सामान कोई नहीं ले जाएगा जिसके बाद मीना ने अपने दोनों बैग बस की डिग्गी में रख दिए। जब मीना बयाना बस स्टेंड पर बस से उतरी तो उसका एक बैग गायब था।