राशन के गेंहू में मिट्टी के ढेले मिलाकर उन्हें पैक किये जाने का एक बड़ा घोटाला सामने आया

भरतपुर के उद्योगनगर थाना क्षेत्र में सरकारी राशन के गेंहू में मिट्टी के ढेले मिलाकर उन्हें पैक किये जाने का एक बड़ा घोटाला सामने आया है। खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारीयों को मौके पर पहुच कर कार्यवाही करते जिस गोदाम में यह घोटाला किया जा रहा था उसे और पूरे अनाज को सील कर दिया है लेकिन थानाधिकारी उधोगनगर ने पुलिस की तरफ से किसी भी तरह की कार्यवाही से इनकार करते मामले के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की है। बताया गया है कि जिस अनाज में ये मिलाबट की जा रही थी बह गरीब लोगों और सरकारी स्कूलों को बंटने वाला गेहूं है और ठेकेदार गेहूं में मिट्टी डालकर फिर उसे पानी से गीला कर सप्लाई कर रहे थे। बताया गया है कि सरकार अपनी कई योजनाओं में गरीब तबके के लोगों ब बच्चों के पोषाहार के लिए गेहूं देती है उस गेहूं को स्टोर करने के लिए ठेकेदारों ने उद्योग नगर थाना इलाके में एक गोदाम बना रखा है। जहां ठेकेदार गेहूं को स्टोर करते हैं। ठेकेदार इस गेंहू में मिट्टी मिलाकर गेहूं को गीला करवा देते हैं जिससे उसका वजन काफी बढ़ जाता है। मोके पर काफी मात्रा में मिट्टी के ढेले मिला गेंहू ब मिट्टी के ढेर भी मिले। खाद्य आपूर्ति विभाग की अधिकारी मीनाक्षी मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि गेहूं में कुछ गड़बड़ी की जा रही है जिसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।