बिजली की समस्या को लेकर रोड जाम। तीन घंटे समझाइश के बाद खोला जाम

भरतपुर के बयाना में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे पर धाधरैन गांव पर लकड़ी पत्थर डालकर रोड जाम कर दिया। बिजली विभागऔर पुलिस के अधिकारियों की करीब 3 घंटे की समझाईश के बाद जाम खोला गया। ग्रामीणों का कहना था बिजली मिल रही है लेकिन वोल्टेज काफी कम है जिसके कारण वह खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे। कम वोल्टेज की वजह से मशीनें फुक रहीं हैं। सर्दी होने के बाद भी रात के समय बिजली दी जा रही है जिसकी वजह से किसानों को रात में सिंचाई करनी पड़ रही है। घरों के लिए सिर्फ 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। जाम खुलने के बाद पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ रोड जाम करने का मामला दर्ज कर लिया।