भरतपुर में खाकी को शर्मशार करते कुछ पुलिसकर्मियों की एक ऐसी करतूत का वीडियो सामने आया

राजस्थान के भरतपुर में खाकी को शर्मशार करते कुछ पुलिसकर्मियों की एक ऐसी करतूत का वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि रात के समय लोगो की सुरक्षा के साथ दुकानों को चोर उच्चक्को की करतूत से महफूज रखने के काम मे लगे ये पुलिसकर्मी किस तरह से दुकानदारों को नुकसान पहुचा रहे है। बताया गया है कि बीती रात अनाह गेट तोप सर्किल पर रात्रिकालीन गश्त के लिए तैनात कुछ पुलिसकर्मी एक दुकान के बाहर काउंटर पर लगें उसके तमाम फ्लेक्स वेनरो को आग जलाने के लिए फाड़ कर ले गए। सुबह जब दुकानदार ने दुकान पर पहुचकर काउंटर पर लगे फ्लेक्स बैनरों को गायब देखा तो वह सन्न रह गया क्योंकि उसके सेकड़ो रुपयो के फ्लेक्स वेनर बर्बाद हो चुके थे। बाद में जब दुकानदार ने इस करतूत के लिए जुम्मेदार लोगो की पहचान के लिए सीसीटीवी की फुटेज देखी तो पुलिसकर्मियों की ये करतुत सामने आई। फुटेज में एक पुलिसकर्मी के हाथ मे तो चालान बुक तक साफ नजर आ रही है।
अब सवाल ये उठता है कि क्या पुलिस के अधिकारी इस करतूत को करने बाले पुलिसकर्मियों को दंडित कर दुकानदार के नुकसान की भरपाई कराएंगे या पुलिसकर्मियों की इस करतूत को नजरअंदाज कर दिया जाएगा। वाह भरतपुर वाह।

यह भी पढ़ें :   ट्रेलर चालक ने बाइक सवार दो जनों को पीछे से मारी टक्कर घटना स्थल हुई एक जने की मृत्यु - Bharatpur