नाबालिगा से छेडछाड के मामले में सेवर सेंट्रल जेल के खुला बन्दी शिविर से फरार सजायाफ्ता बर्खास्त पुलिसकर्मी को किया गिरफ्तार

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर की सेवर थाना पुलिस की टीम ने थानाधिकारी के नेतृत्व मे एक नाबालिगा से छेडछाड के मामले में सेवर सेंट्रल जेल के खुला बन्दी शिविर से फरार सजायाफ्ता बर्खास्त पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि आरोपी अपनी पत्नी की दहेज हत्या के मामले में सजा भुगतते हुए खुला बन्दी शिविर में रह रहा था जिसने जेल के इसी खुला बन्दी शिविर मे रह कर आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे एक अन्य बन्दी की नावालिग बेटी के साथ शराब के नशे में धुत्त होकर उस समय दुष्कर्म का प्रयास किया जब नावालिगा का बन्दी पिता ठेल लेकर सब्जी बेचने गया हुआ था। पीड़ित नावालिगा का बन्दी पिता अपनी दो नाबालिग पुत्रियों एव एक नाबालिग पुत्र के साथ सेवर जेल के खुला बन्दी शिविर के एक क्वार्टर में रहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवर सेंट्रल खुली जेल में गत वर्ष 29 अक्टूबर को घटित इस घटना के बाद आरोपी सजायाफ्ता बर्खास्त पुलिसकर्मी 40 वर्षिय अनिल यादव पुत्र हेतराम अहीर यादव निवासी अस्तावन थाना कुम्हेर बन्दी शिविर से फरार हो गया जिसकी पुलिस को तलाश थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले से पुलिस कानिस्टेबल के पद पर वर्ष 2003 भर्ती हुआ आरोपी अपनी पत्नि की दहैज हत्या के मामले में सजा भुगत रहा था । जिसे पुलिस विभाग द्वारा बर्खास्त किया जा चुका है।आरोपी पहले भी जिला आरबीएम अस्पताल से चकमा देकर भाग निकला था जिसे फिर से गिरफतार कर जेल में दाखिल कराया गया था। पुलिस टीम में थानाधिकारी अरुण चौधरी के साथ हेडकांस्टेबल सुरेश 320, ललित 1605 तथा कांस्टेबल मानवेन्द्र 1191 शामिल थे।