रेंज आईजी कार्यालय के सामने फायरिंग के मामले में 4 बदमाशों में से 2 जने गिरफ्तार

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में शुक्रवार को रेंज आईजी कार्यालय के सामने फायरिंग के दहशत फैलाने के साथ एक युवक को घायल कर फरार 4 बदमाशों में से 3 जनो को थाना मथुरागेट पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात के लिए काम मे ली गई मोटरसाईकिल पैशन प्रो नम्बर आरजे 05 एसक्यू 5488 को भी जप्त किया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उपनिरीक्षक विश्वम्भरसिह, सहायक उपनिरीक्षक हरगोपाल सिह, हेडकांस्टेबल सत्येंद्र सिंह 1534, धर्मसिंह 629, कांस्टेबल प्रेमचन्द 1705, सतीश कुमार 1853, नरेन्द्र सिह 1602 एवं पवन कुमार 1739 की टीम ने किलानेहरू पार्क के पीछे खाईयो से घेरा बन्दी कर 19 वर्षिय निखिल उर्फ डेनी पुत्र नरेन्द्र कुमार जाटव निवासी जाटव बस्ती मोहल्ला व 19 वर्षिय पवन पुत्र जीतेन्द्र उर्फ जीतू निवासी गुलालकुण्ड सूरजपोल गेट को गिरफतार किया गया। गौरतलब है कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर कालेज ग्राउण्ड में फुटबांल खेलने गए जीतेश कुमार सैनी को गोली मार कर घायल कर दिया था।