गौ तस्करो को गौवंश से भरी गाड़ी छोड़कर भागे

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में बीती रात वृंदावन की तरफ से भरतपुर शहर की तरफ आ रही है गोवंश से भरी एक केन्ट्रा की सूचना पर रेलवे चौकी पुलिस ने उसे घेर कर गौ तस्करो को गौवंश से भरी गाड़ी छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया। पुलिस को इस केन्ट्रा में 17 जीवित व 9 मृत गौवंश मिले। जिंदा गोवंश को गढ़ी सावलदास की गौशाला में छोड़ने के साथ मृत गायों के शवो को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया। बताया गया है कि गौ तस्करों ने पुलिस को पीछा करते देख कैंट्रा को कंजोली पुल की तरफ मोड़ दिया। उसके बाद गौ तस्कर शहर के बागपतिया तिराहे से होते हुए रेलवे स्टेशन की तरफ निकल गए। पुलिस से बचने के लिए गौ तस्कर कैंट्रा को रेलवे कॉलोनी में ले गए जहां केन्ट्रा फंस गई और गौ तस्कर गाड़ी से निकलकर भाग गए।