भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आलोक रंजन ने मंगलवार को जिला कलक्टर के पद का कार्यभार संभाला – भरतपुर

राजस्थान के भरतपुर में नव पदस्थापित 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आलोक रंजन ने मंगलवार को जिला कलक्टर के पद का कार्यभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने के पश्चात रंजन ने मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर से आमजन के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए आपसी समझाईश के माध्यम से चिकित्सकीय गाइडलाइन कराने पर फोकस रहेगा तथा आमजन से चिकित्सकीय गाईडलाइन की अक्षरशः पालना की अपेक्षा के साथ कोविड वैक्सीनेशन के अन्तर को शून्य स्तर पर लाने के प्रयास किये जायेंगे। रंजन ने राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराने के साथ ही जिले की स्थानीय समस्याओं का आपसी समन्वय के साथ निराकरण कराना अपनी प्राथमिकता बताया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व विभिन्न स्तरों पर जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की शिकायतों का समय पर निस्तारण करने की बात भी कही। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की स्थिति एवं प्रगति की जानकारी लेकर समीक्षा की। जिला कलेक्ट्रेट के कार्मिकों द्वारा नवनियुक्त जिला कलक्टर आलोक रंजन का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत भी किया गया।