रात सर्दी से बचने के लिए जलाई गई आग में दम घुटने से दो मजदूरो की मौत

भरतपुर के बयाना में बीती रात सर्दी से बचने के लिए जलाई गई आग में दम घुटने से मध्यप्रदेश निबासी दो मजदूरो की मौत हो गई। बयाना में भरतपुर स्टेट हाइवे के अगावली गांव के पहाड़ पर शिवालिका सिलिका क्रेशर पर मशीनों को ऑपरेट करने के लिए बनाई गई एक केबिन में हुए हादसे में मृतक मजदूरों के नाम रामनरेश और प्रमोद बताये गए है। बताया गया कि मृतक दोनो मजदूर बीती रात मशीन ऑपरेट करने वाले केबिन में काम कर रहे थे। उन्होंने सर्दी से बचने के लिए केबिन को बंद कर उसमें कोयले लाकर आग जला ली। इससे दोनों का दम घुट गया और एक मजदूर बेहोशी की हालत में आग के ऊपर जा गिरा। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मजदूरों के शव पूरी रात केबिन में ही पड़े रहे। सुबह जब क्रेशर पर काम करने वाले दूसरे मजदूर केबिन पर गए तो दोनों मजदूरों के शव केबिन के अंदर पड़े हुए थे जिसमें से एक मजदूर का शव जला हुआ था। यह देखकर उनके होश उड़ गए। इस घटना की जानकारी क्रेशर के मालिक योगेश मित्तल और पुलिस को दी गई जिसके बाद बयाना थाना पुलिस और एफएसएल की टीम वहां पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।