Bharatpur : भृष्टाचार का एक बेहद ताजातरीन हाल, पीडब्लूडी की मिलावटखोरी का धमाल

Bharatpur : भृष्टाचार का एक बेहद ताजातरीन हाल, पीडब्लूडी की मिलावटखोरी का

धमाल

भरतपुर। लो भाई राजस्थान के भरतपुर जिले में भृष्टाचार का एक बेहद ताजातरीन हाल देख लो। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव के गृह जिले में सड़क निर्माण के मामले में एक हाईप्रोफाइल घोटाले पर मचा बबाल देख लो। राजस्थान की सरकार में भरतपुर जिले से तीन-तीन मंत्री होने के बाद भी घोटालेवाजो की हिम्मत व हौसला देख लो। जिले से सीकरी थाना इलाके में पीडब्लूडी की मिलावटखोरी का धमाल देखलो। 60 लाख रुपए में बनाई 1 किलोमीटर सड़क का हाल-बेहाल देख लो।

यह भी पढ़ें :   Dholpur : पुलिस की मदद से हटाया अतिक्रमण

सिर्फ 24 घण्टे पहले बनाई सड़क को सार्वजनिक निर्माण बिभाग के इंजीनियर व ठेकेदार किस तरह पी गए घोट कर ये कमाल देख लो। तय मानकों को रद्दी की टोकरी में फेककर गुलपाड़ा गढ़ी से कावान का बास तक 60 लाख में बनाई गई 1 किलोमीटर सड़क एक रात में उखड़ कर किस तरह हो गई नेस्तनाबूद देख लो।

यह भी पढ़ें :   SawaiMadhopur : अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रैक्टर द्वारा गोवंश को जख्मी कर देने पर ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम

सड़क में लगने की जगह 60 लाख की मलाई किस किस ने की हजम इसका सुराग देखलो। सड़क की हालत देख जब ग्रामीणो ने दिखाया गुस्सा तो भाग कर मोके पर पहुचे एईएन का हाल देख लो।