Bharatpur : ई-मित्र संचालकों के खिलाफ की गई है कार्यवाही।

Bharatpur : ई-मित्र संचालकों के खिलाफ की गई है कार्यवाही।

राजस्थान में भरतपुर के ई-मित्राओं के औचक निरीक्षण में दो ई-मित्र संचालकों के खिलाफ की गई है कार्यवाही। भरतपुर के उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र परमार द्वारा कराए गए औचक निरीक्षण में ई-मित्र संचालकों द्वारा नियमानुसार कार्य नहीं करने के कारण शहर के कमला रोड स्थित पूजा ई-मित्र का लाईसेंस सात दिवस के लिए किया गया है निलंबित तथा 5 हजार रूपये का लगाया गया जुर्माना भी। मैन मार्केट सेवर में स्थित दिनेश ई-मित्र पर भी लगाया गया है 1 हजार रूपये का जुर्माना। परमार ने सोमवार को अपने कक्ष में स्थानीय सेवा प्रदाताओं एवं ई-मित्राओं की ब्लॉक स्तरीय बैठक के आयोजन में समस्त ई-मित्र एवं स्थानीय सेवा प्रदाताओं को निर्धारित शुल्क वसूलने की सख्त हिदायत देते निर्धारित राशि से अधिक शुल्क वसूलने पर ई-मित्र संचालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की दी है चेतावनी।