Bharatpur : पुलिस व प्रशासनिक कार्यवाही से असंतुष्ट दलित समाज के लोग बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पर देंगे अनिश्चितकालिन धरना

Bharatpur : पुलिस व प्रशासनिक कार्यवाही से असंतुष्ट दलित समाज के लोग बड़ी

संख्या में कलेक्ट्रेट पर देंगे अनिश्चितकालिन धरना

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में कुम्हेर के सह गाव में अंबेडकर जयंती के दिन 14 अप्रैल को दो पक्षों में हुए बिबाद के बाद पुलिस व प्रशासनिक कार्यवाही से असंतुष्ट दलित समाज के लोग बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पर देंगे अनिश्चितकालिन धरना। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सह के दलित समाज के लोग अंबेडकर जयंती पर उपद्रव की प्रशासन द्वारा सुनवाई न करके उलटा दलितों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करने के विरोध में अपने बोरियां बिस्तर बांध कर अपनी बहन बेटियों बडे बुजुर्गों के अलाबा अपने पशु गाय, भैंस, भेड, बकरियों को साथ लेकर करीब 300-350 की संख्या में पैदल निकले है गाव से। मथुरा बाईपास के रास्ते पहुचेंगे कलक्ट्रेट।