Bharatpur : 8 मई को पंचायती राज संस्था उपचुनाव 2022

Bharatpur : 8 मई को पंचायती राज संस्था उपचुनाव 2022

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 8 मई को पंचायती राज संस्था उपचुनाव 2022 के तहत 1 पंचायत समिति सदस्य, 2 उप सरपंच एवं 16 वार्ड पंच पद हेतु कराया जाएगा मतदान। सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता हुई प्रभावी। पंचायत समिति रूपवास के वार्ड संख्या 5 में पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सिनसिनी एवं झारौटी में उप सरपंच पद, कामां की ग्राम पंचायत जुरहरा के वार्ड संख्या 4, पंचायत समिति पहाडी की ग्राम पंचायत छपरा के वार्ड संख्या 2 एवं सावलेर के वार्ड संख्या 9, पंचायत समिति नगर की ग्राम पंचायत दुंदावल के वार्ड संख्या 10, पंचायत समिति डीग की ग्राम पंचायत सिनसिनी के वार्ड संख्या 7, पंचायत समिति कुम्हेर की ग्राम पंचायत गुदावली के वार्ड संख्या 8, पंचायत समिति नदबई की ग्राम पंचायत ऊंच के वार्ड संख्या 9, ग्राम पंचायत भदीरा के वार्ड संख्या 1, पंचायत समिति भुसावर की ग्राम पंचायत झारौटी के वार्ड संख्या 8, ग्राम पंचायत दीवली के वार्ड संख्या 10, पंचायत समिति बयाना की ग्राम पंचायत पुरावई खेडा के वार्ड संख्या 10 एवं 11, पंचायत समिति उच्चैन की ग्राम पंचायत कल्याणपुर के वार्ड संख्या 4 एवं 5, पंचायत समिति रूपवास की ग्राम पंचायत सिरौंद के वार्ड संख्या 4 एवं नौहरदा के वार्ड संख्या 9 में रिक्त वार्ड पंच के पदों हेतु होंगे उपचुनाव।

यह भी पढ़ें :   Rajasthan :बीजेपी की 4 सांसदों की कमेटी ने सरकार व कई मंत्रियों , पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर गम्भीर आरोप

पंचायत समिति सदस्य के रिक्त पदों के लिए 25 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही 27 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से, 29 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापसी तथा 3 बजे पश्चात प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन एवं सूची का प्रकाशन, आवश्यक होने पर मतदान 8 मई को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक को तथा 9 मई को मतदान समाप्ति के पश्चात पंचायत समिति मुख्यालय पर मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित किये जायेेंगे। वार्ड पंच के रिक्त पदों के लिए 25 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही 1 मई को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 2 मई को प्रातः 10 बजे से तथा नाम वापिसी अपरान्ह 3 बजे तक तथा 3 बजे पश्चात प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन एवं सूची का प्रकाशन, आवश्यक होने पर मतदान 8 मई को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक को तथा मतदान समाप्ति के पश्चात ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित किये जायेेंगे।

यह भी पढ़ें :   Bharatpur : साधु-संतों का अगला कदम अब राजस्थान से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना- बालकदास।

 

उप सरपंच के रिक्त पदों के लिए 9 मई को प्रातः 9 बजे से पूर्व बैठक हेतु नोटिस जारी किया जायेगा। प्रातः 10 बजे बैठक प्रारम्भ, प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे, नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रातः 11.30 बजे तक, प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रतीक चिन्हों का आवंटन एवं सूची का प्रकाशन, आवश्यक होने पर मतदान दोपहर 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान कराया जायेगा तत्पश्चात मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित किये जायेेंगे। उन्होंने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों तथा सरपंचों के उपचुनाव इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीनों से कराये जायेंगे तथा वार्ड पंचों के उपचुनाव मतदान पेटी के माध्यम से कराये जायेंगे।