Bharatpur : कार और ट्रैक्टर में हुईं जोरदार भिड़ंत में एक जने की मौत – बयाना

Bharatpur : कार और ट्रैक्टर में हुईं जोरदार भिड़ंत में एक जने की मौत – बयाना

राजस्थान के भरतपुर में बयाना के बयाना-भरतपुर स्टेट हाईवे पर मुर्रकी गांव के पास मंगलवार दोपहर कार और ट्रैक्टर में हुईं जोरदार भिड़ंत में एक जने की मौत हो गई जबकि एक महिला सहित दो जने घायल हो गए। मृतक गांव सेवला (उच्चैन) निवासी 50 वर्षिय राधे पुत्र लक्ष्मण बताया गया है जो भाड़े पर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर अपनी सरसों की फसल को बयाना की अनाज मंडी में बेचने आ रहा था और ट्रैक्टर के मडगार्ड पर बैठा हुआ था।

यह भी पढ़ें :   Bharatpur : बड़ी संख्या में फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल समेत 9 जाने गिरफ़्तार

दूसरी तरफ डीग का रहने वाला 21 साल का सुनीत कुमार पुत्र सोहनलाल अपनी कार से बयाना कस्बे में अपनी बहन के ससुराल आया था। सुनीत की बहन के डिलीवरी हुई है। इसलिए सुनीत अपनी मां को बहन के घर छोड़कर वापस कार से अपने घर डीग जा रहा था। बयाना के पंचायत समिति पर सरकारी अस्पताल में कार्यरत भरतपुर की रहने वाली सरकारी एएनएम पदमा देवी (52) पत्नी अशोक शर्मा ने भरतपुर जाने के लिए सुनीत से उसकी कार में लिफ्ट ली थी लेकिन बयाना से निकलते ही मुर्रकी गांव के पास कार और ट्रैक्टर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।