Bharatpur : ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के सामने सामूहिक आत्मदाह करने की दी चेतावनी

Bharatpur : ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के सामने सामूहिक आत्मदाह करने की दी चेतावनी

राजस्थान में भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के साथ पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत से तंग आ चुके ग्रामीणों ने अब जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। गांव ठेकड़ा बास के ग्रामीणों ने उप जिला कलेक्टर को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन देते हुए बताया कि उनका गांव पहाड़ के पास बसा हुआ है। पहाड़ों में कई रसूखदार लोग अवैध खनन कर रहे हैं। खनन माफिया पहाड़ों को तोड़ने के लिए पहाड़ों में सुरंग कर उसमें बारूद भरकर ब्लास्टिंग करते हैं। जिसका धमाका 5 किलोमीटर तक सुनाई देता है। ब्लास्टिंग के कारण घरों में पत्थर उड़कर आते हैं। घर की दीवारें गिर जाती हैं।, छत टूट कर गिर जाती है। मकानों में दरारें आ जाती हैं। इसमें घर के लोग भी घायल हो जाते हैं। ब्लास्टिंग के लोगों को जान का खतरा बना रहता है। इस समस्या को लेकर प्रशासन को तीन बार ज्ञापन देकर शिकायत की जा चुकी है लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। इसलिए अब स्थानीय लोग खनन माफियाओं से परेशान होकर आत्मदाह करने को मजबूर हैं।