Bharatpur : बुजुर्ग को बीमार फीमेल डॉग के साथ कुकर्म करते लोगो ने पकड़ा रँगे हाथ

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”पूरी खबर यहाँ सुने”]

Bharatpur : बुजुर्ग को बीमार फीमेल डॉग के साथ कुकर्म करते लोगो ने पकड़ा रँगे हाथ

भरतपुर में मानवता को शर्मसार करने के साथ पशुवत व्यवहार बाली एक घिनोनी घटना आई है सामने जिसमे एक बुजुर्ग इंसान से बन गया हैवान। शहर की कृष्णा नगर कालोनी में सभ्रांत परिवार के एक हाईप्रोफाइल बुजुर्ग को बीमार फीमेल डॉग के साथ कुकर्म करते लोगो ने पकड़ा रँगे हाथ। मामले के सामने आने के बाद मौके पर कालोनी के लोगो की भीड़ हुई इकट्ठी। बीमार फीमेल डॉग को लहूलुहान हालत में उपचार के लिए एक महिला समाजसेविका लेकर गई है अस्पताल। हाईप्रोफाइल बुजुर्ग की इस घिनोनी हरकत के बाद पशु चिकित्सक ने फीमेल डॉग की हालत बताई है खराब। बताया गया कि इंसान से हैवान बने इस बुजुर्ग को उसकी इस तरह की हरकत से बाज आने के लिए धर की औरतों के साथ पड़ोसियों ने पहले भी उसे कई बार दी थी चेतावनी लेकिन अपनी इस हैवानियत को बंद करने की जगह बुजुर्ग उतर आया बेशर्मी पर और फीमेल डॉग के साथ खुलेआम कर रहा था अनैतिक काम। बुजुर्ग के बेटा, बेटी व बहु है चार्टेड एकाउंटेंट जैसे सम्मानित पेशे से जुड़े हुए। विस्तृत विवरण कुछ देर में।