Bharatpur : आरपीएफ ने महिला को ट्रेन के नीचे आने से बचाया, भरतपुर की घटना

Bharatpur : आरपीएफ ने महिला को ट्रेन के नीचे आने से बचाया, भरतपुर की घटना

Kota Rail News : भरतपुर स्टेशन पर शनिवार को आरपीएफ जवानों ने एक महिला को ट्रेन के नीचे आने से बचाएं। यह घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिला की जान बचाने के लिए परिजनों ने आरपीएफ का आभार जताया।
यात्रियों ने बताया कि एक महिला प्लेटफार्म पर चलती जोधपुर-हावड़ा (12308) ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान कोच की सीढ़ियों से महिला का पैर फिसल गया। इसके चलते महिला कोच से गिरकर ट्रेन के नीचे जाने लगी। यह देखकर प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों की सांसे रुक गई।
अभी ड्यूटी पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल सुमेर सिंह तथा कांस्टेबल सुरेश चंद मीणा ने दौड़ कर महिला को पकड़ लिया। इसके चलते महिला ट्रेन के नीचे जाने से बच गई। महिला के बचने पर सभी यात्रियों ने आरपीएफ की प्रशंसा की।
देखें वीडियो 

अपना सहयोग अवश्य दें।

हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है, अपना छोटा सा सहयोग देकर हमें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करें।

क्लिक करें