पीपल पूर्णिमा व आखातीज पर बालविवाह रोकने के लिए पंचायत स्तरीय टास्क फोर्स का गठन

पीपल पूर्णिमा व आखातीज पर बालविवाह रोकने के लिए पंचायत स्तरीय टास्क फोर्स का गठन
शाहपुरा में एडीजे ने किया नवाचार, तालुका विधिक सेवा समिति व प्रशासन के सम्मिलित प्रयास
शाहपुरा -(भीलवाडा)-
एंकर – शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र में आखातीज व पीपल पूर्णिमा पर बाल विवाहों की रोकथाम व उनके न होने देने के लिए जागरूकता के लिए स्थानीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा के अध्यक्ष सुनील कुमार ओझा ने सथानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पंचायत स्तर पर टॉस्क फोर्स का गठन किया है। यह टॉस्क फोर्स क्षेत्र में काम कर रही है।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा के अध्यक्ष सुनील कुमार ओझा ने बताया कि आखातीज और पीपल पूर्णिमा पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम- 2006 के अनुसार बाल विवाह अपराध है। इस वर्ष अक्षय-तृतीया (आखातीज) का पर्व 14 मई को है और इसके उपरान्त पीपल पूर्णिमा 26 मई का पर्व भी आने वाला है। इन दिनों तथा अबूझ सावों पर विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाहों के आयोजन की संभावनाओं के चलते टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है। इस टॉस्क फोर्स में मुख्य रूप से जिम्मेदारी ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी तथा पुलिस प्रतिनिधि को शामिल किया गया है। इसके अलावा पंचायत क्षेत्र के कार्मिकों को भी जोड़ा है। इन सभी को क्षेत्र में बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता भी करनी है। टॉस्क फोर्स के सदस्यों को कहा गया है कि बाल विवाह होने की संभावना व सूचना मिलने पर समझाईश कर रूकवाने का प्रयास करें, ऐसा न होने पर वर वधु पक्ष के खिलाफ इस्तागासा पेश किया जा कर विधि सम्मत तरीके से पाबंद कराया जाए।