शिक्षकों को लगी वेक्सीन की दूसरी डोज इन्द्रगढ़

शिक्षकों को लगी वेक्सीन की दूसरी डोज
इन्द्रगढ़ 17 मार्च। सीएचसी इन्द्रगढ़ के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों को सीएचसी इन्द्रगढ़ पर कोविड-19 से बचने के लिए कोरोना वेक्सीन कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाई गई।
शिक्षक रमेश मीणा ने बताया की कोविशील्ड वेक्सीन की दूसरी डोज लगने के पश्चात किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट किसी भी शिक्षक व शिक्षिकाओं के देखने को नहीं मिला। इसी प्रकार का टीकाकरण लाखेरी, कापरेन, केशवराय पाटन केंद्रों पर किया गया।
टीकाकरण करवाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोविड-19 एक वैश्विक महामारी है जिसके बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ जनों को सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए टीके लगाये जा रहे हैं। ऐसे में शिक्षकों ने बिना किसी अफवाह पर ध्यान देते हुऐ भयमुक्त होकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।