निशुल्क कोविड-19 वैक्सिनेशन शिविर आयोजित बूंदी

निशुल्क कोविड-19 वैक्सिनेशन शिविर आयोजित
बूंदी . राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में निशुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर स्काउट गाइड मुख्यालय पेच ग्राउंड पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंडल प्रधान चतुर्भुज महावर ने वैक्सीनेशन कार्य की प्रशंसा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन कराने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया. स्काउट कमिश्नर डी. के. माथुर ने युवाओं को वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही। पुलिस लाइन डिस्पेंसरी से श्रीमती कृष्णा शर्मा एवं चंद्र प्रकाश ने वैक्सीनेशन कार्य किया।
इस अवसर पर स्थानीय संघ कोषाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश पुंडीर, बसंत सिंह, संयुक्त सचिव रजिया खातून, ट्रेनिंग काउंसलर शुभम गोयल, हंसराज चौधरी, मीना कुमारी, रामकेश माली, रोवर स्काउट आदित्य पांचाल, रोहित महावर, आतिश वर्मा हिमांशु गोयल सहित डॉ. विकास शर्मा, शकुंतला शर्मा, रामलाल मेघवाल ने विशेष सहयोग किया। सी. ओ. स्काउट गिरिराज गर्ग के अनुसार कोविड-19 के तहत स्थानीय संघ सचिव, ट्रेनिंग काउंसलर, स्काउटर, गाइडर, रोवर, रेंजर, स्काउट, गाइड, कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार यथासंभव सहयोग कर रहे हैं। जिसमें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना, मास्क बनाना, वितरण, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हेतु प्रेरित करना, पशु पक्षियों जीव जंतुओं के दाना पानी की व्यवस्था करना सहित हस्त कौशल के अंतर्गत विभिन्न विधाओं का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करना प्रमुख है।