Chittorgarh : सांवरिया सेठ को चढ़ाई चांदी की शराब की बोतल मचा बवाल

Chittorgarh : सांवरिया सेठ को चढ़ाई चांदी की शराब की बोतल मचा बवाल टेस्ट- सोशल मीडिया पर भक्तों बोले यह आस्था के साथ खिलवाड़।

चित्तौड़गढ़ : श्री सांवलियाजी मंदिर में एक भक्त की ओर से चढ़ाई गई चांदी की शराब की बोतल ने बवाल मच गया। सोशल मीडिया पर भक्त इसे गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह आस्था के साथ खिलवाड़ है। दरअसल सलूंबर के रहने वाले पंकज तेली ने बुधवार को शराब की 731 ग्राम चांदी से बनी हुई बोतल चढ़ाई थी । उसी को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष भैंरूलाल गुर्जर ने बताया कि भक्त की ओर से शराब नहीं चढ़ाई गई है। भक्त ने चांदी की बोतल चढ़ाई है। ऐसे में आस्था के साथ खिलवाड़ जैसी कोई बात नहीं है। अनोखा चढ़ावा हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है।
चांदी से बना लड्डू भेंट।
एक भक्त ने गुरुवार को 306 ग्राम चांदी से बना लड्डू भेंट किया। हालांकि भक्त ने अपना नाम नहीं बताया। बस ये बोला कि वह हलवाई है और सांवरा को चांदी का लड्डू भेंट करने का मन था। भक्त ने लड्डू और मठरी का भोग भी लगाया