Dausa : रोज बढ़ती ही जा रही है धरने पर बैठने वाले धर्नार्थियों की संख्या – लालसोट

Dausa : रोज बढ़ती ही जा रही है धरने पर बैठने वाले धर्नार्थियों की संख्या – लालसोट

लालसोट उपखंड मुख्यालय पर चलने वाला पार्षदों व आमजन का धरना धीरे धीरे अब मंत्री परसादी लाल के गले की फांस बनता नज़र आ रहा है। धरने पर बैठे पार्षदों द्वारा बताया गया कि जब हम लोगों द्वारा शुरूआती दिनों में धरना दिया गया था तब अधिशासी अधिकारी सीमा चौधरी एवं पालिका अध्यक्ष पति दिनेश मिश्र सहित लालसोट विधायक एवं मंत्री परसादी लाल मीना लोगों से यें कहते फिरते थे की दस पंद्रह दिन बैठेंगे और फिर अपने आप उठ जाएंगे। मगर अब यें धरना दो महिनों को भी क्रॉस कर चुका है। वही धरना जितना पुराना होता जा रहा है उतने ही धरने पर धर्नार्थियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इसी को लेकर स्थानीय विधायक के लिए अब ये धरना चुनौती बन चुका है। वहीं दुसरी और धर्नार्थियों ने भी अब धरने पर दिसंबर तक बैठने का निर्णय ले लिया गया है। आज धरने के 65 वें दिन काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी देखने को मिलीं। जिसको लेकर धर्नार्थियों का हौंसला बुलंद हैं। आज 42 वें दिन क्रमिक अनशन पर मनोज पिनारा रहे एवं पूर्व पालिका उप चेयरमैन पुरषोत्तम जोशी, अनिल बेनाड़ा, एडवोकेट प्रेमस्वरूप लांबड़ा, चिराग जोशी, समाजसेवी रामावतार जोरवाल, राकेश जोशी, सुरेश सैनी बनास्या, कन्हैयालाल सैनी, छोटे लाल सैनी, संजय कोराका, प्रकाश मीणा, ब्रज मोहन सैनी, राकेश चंडालिया, प्रहलाद लाठी वाला, विष्णु जोशी, जगदंबिका प्रसाद बोहरा अखंड, रामचरण बौहरा, मुकेश रामगढ़,घनश्याम शर्मा, मुकेश टीसी, विकास गौतम, मीठालाल सैनी, सोनू टोरड़ी, बबलू फड़कल्यां, विशाल गौतम, राम खिलाड़ी सैनी, गौरव शर्मा, कपील टोरड़ी सहित सैकड़ों लोगो की मौजूदगी रही।