राहुवास में जनसहयोग से शुरू हुई कामधेनू गौशाला-लालसोट

राहुवास में जनसहयोग से शुरू हुई कामधेनू गौशाला
लालसोट  क्षेत्र के रामगढ़ मुख्यालय के राहुवास तहसील मुख्यालय पर जनसहयोग से शुरू हुई अस्थाई कामधेनू गौशाला में क्षेत्र के भामाशाह गायों के चारे पानी की व्यवस्था के लिए आगे आ रहे हैं।
क्षेत्र में लम्बे समय से गो शाला खोलने की मांग की जा रही थी। कामधेनू गोशाला के शुरू होने से क्षेत्र के करीबन दस पन्द्रह गांवो के अवारा घूमने वाली गोवंशो को इसमें राहत मिलेगी। गांव के करीब पन्द्रह लोगों की कमेटी बना सहकारिता विभाग में कामधेनू गौ सेवा समीति के नाम से रजिस्ट्रेशन करवा गया। अब गौशाला में गायों के लिए चारा पानी व छाया के लिए टीन शेड आदि के कार्य कराये जायेगें। खुशी फोटो स्टूडियो राहुवास के डायरेक्टर राजेन्द्र प्रसाद मीना मुंजपुरिया की और से कामधेनू गोशाला सेवा समीति के अध्य्क्ष नाथुलाल मीना व मदनमोहन छीपा कोषाध्यक्ष को 21सौ रूपयें का सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर कैलाश चंन्द बडाया घनश्याम मीना राहुवास मोती लाल मीणा शाहजहांनपुरा राहुवास भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रोशन लाल हामावास हेमराज मुंजपुरिया सहित अन्य गो भक्त मौजूद रहे।