अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 को

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 को
ग्रामीण हाट में समाराह पूर्वक मनाया जायेगा
दौसा 1 मार्च। जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि अन्तर्राट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को ग्रामीण हाट में समाराह पूर्वक मनाया जायेगा।इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित महिला अधिकारिता संबंधित बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलक्टर ने यह बात कही।
उन्होने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर महिला अधिकारिता सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। इसमें सभी विभागीय अधिककारी अपना सहयोग प्रदान कर विभागीय अधिकारी नवाचार करे तथा महिलाओं अधिकारों के बारे में जानकारी दे। पशुपालन विभाग द्वारा 7 मार्च को छारेडा में नवाचार किया जा रहा है,इसमें महिला पशुपालको को पशुपालन के बारे में जानकारी देने के साथ ही उनके पशुओं का उपचार किया जायेगा। उपचार करने वाले पशु चिकित्सक व कम्पाउंडर भी महिला ही रहेगें। इसी प्रकार अन्य विभागीय अधिकारी भी विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों में महिलाओं को लाभान्वित करवाने का कार्य आयोजित कर सकते है।उन्होने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जायेगा, इसके लिये पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र महिला अधिकारिता विभाग द्वारा मांगे गये है।
बैठक में महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक युगल किशोर मीना ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को ग्रामीण हाट में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मार्शल आर्ट,चित्रकला प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसमें महिलाओं के उत्थान के लिये संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जायेगी वहींजिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं व बालिकाओं को सम्मानित किया जायेगा। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीना,अधीक्षण अभियन्ता हरिकेश मीना, रामनिवास मीना, ए के सिंघल, सीएमएचओ डॉ. मनीष चैधरी,सीडीईओ ओम प्रकाश शर्मा, संयुक्त निदेशक पशुपालन निरंजन लाल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त पूजा मीना, अधिशाषी अभियन्ता रामलखन मीना, बने सिंह मीना, खेमराज मीना, उप निदेशक कृषि शंकर लाल मीना, उप निदेशक आयुर्वेद सुधाकर शर्मा, उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी अनित तिवाडी, सहायक निदेशक रामप्रकाश, परियोजना प्रबन्धक सहीराम, सहायक निदेशक उद्यान बी एन मीना, बाल विकास परियोजना अधिकारी दिनेश मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।