जिला कलेक्टर ने किया कोविड सेशन साइटों का निरीक्षण दौसा

जिला कलेक्टर ने किया कोविड सेशन साइटों का निरीक्षण
दौसा 2 मार्च। जिले मे चल रहे कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों का मंगलवार को जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं मे सुधार के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ मनीष चैधरी भी साथ थे। डाॅ मनीष चैधरी ने बताया कि हैल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स के बाद अब एक मार्च से सरकारी व निजी अस्पतालों में भी कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया है। अब 60 साल से अधिक आयु और 45 से 59 साल तक के व्यक्तियों को भी टीके लगाए जा रहे हैं।
मंगलवार को जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने नांगल राजावतान, डिडवाना, लालसोट और शिवसिंहपुरा आदि केन्द्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आरसीएचओ डाॅ सीताराम मीणा ने बताया कि इस अवसर पर उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक टीका लगवाने की अपील की और यह संदेश भी दिया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है, इस चांस को मिस नहीं करें और टीका अवषश्य लगवाएं। इस अवसर पर लालसोट बीसीएमओ डाॅ धीरज शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक और चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।कोविड टीकाकरण प्रभारी डाॅ हिम्मतराय शर्मा ने बताया कि जिले में तीसरे चरण के लिए 34 सेशन साइट बनाई गई हैं, जिनपर टीकाकरण किया जा रहा है। निजी अस्पतालों में 250 रूपए शुल्क देकर टीका लगवाया जा सकता है, जिसमें अस्पताल का सर्विस चार्ज 100 रूपए और टीके की कीमत 150 रूपए है। उन्होंने बताया कि एक मार्च को जिले में विभिन्न सेशन साइट पर 401 लाभार्थियों ने टीका लगवाया। टीका लगवाने के लिए अपना पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य होगा। पहचान का दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, लाईसेंस आदि दिखाकर आन स्पाॅट पंजीयन भी कराया जा सकता है। राजकीय अस्पतालों में टीकाकरण निशुल्क किया जाएगा।