सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रशिक्षण दौसा

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रशिक्षण
दौसा  जिले में हो रही सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिला सूचना एवं प्रौधोगिकी अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता एवं वी के शर्मा ने गुरूवार को जिले के परिवहन विभाग में पदस्थापित आरटीओ, डीटीओ, इंस्पेक्टर, सूचना सहायकों कों प्रशिक्षण दिया।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग ने सडक दुर्घटना में कमी लाने के लिए परिवहन मंत्रालय केन्द्र सरकार व मद्रास आईआईटी के सहयोग इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेन्ट डाटाबेस तैयार किया गया है। इसकी क्रियान्विति के लिए राजीव कुमार आरटीओ, संजीव भारद्वाज डीटीओ,नवल किशोर मीना , कैला सहाय मीना परिवहन निरीक्षक, मौहम्मद इसराफ, मुकेश बैरवा, सुश्री रेणु बेनीवाल सूचना सहायक आदि को जिला सूचना एवं प्रौधोगिकी अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता एवं वी के शर्मा ने प्रशिक्षण दिया गया।