जिला कलेक्टर व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने लगवाया वैक्सीन का दूसरा टीका दौसा

जिला कलेक्टर व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने लगवाया वैक्सीन का दूसरा टीका
दौसा  कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के अभियान 4 फरवरी गुरूवार को जिला चिकित्सालय में जिला कलेक्टर पीयुष समारिया व अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीना ने वैक्सीन लगाकर शुभारम्भ किया था। वैक्सीनेंशन की कडी में गुरूवार को जिला कलक्टर पीयुष समारिया व अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार मीना ने जिला चिकित्सालय में वैक्सीनेंशन का दूसरा टीका लगवा कर लोगों में संदेश दिया कि स्वास्थ्य रहने के लिये वैक्सीन का टीका समय पर लगवाना जरूरी है।
जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि मुझे खुशी है कि वैक्सीन कोरोना के खिलाफ जंग में संजीवनी का काम करेगी। इस महामारी को रोकने में यह सबसे महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होने कहा कि कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। से में लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए और वैक्सीनेशन के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे वैक्सीन की दूसरी डोज में लगवा चुके हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है से में लोग सभी भारतीयों को भ्रांतियां छोड़कर वैक्सीनेशन करवाएं।उन्होने बताया कि यह टीका अन्य दूसरे टीकों की तरह ही साधारण टीका है। सरकार की मंशा है कि अधिकतम लोगों को यह वैक्सीन निःशुल्क लगे। चिकित्सकीय स्टाफ बड़ी सजगता से वैक्सीनेशन का कार्य कर रहे है। सभी ने यह टीका लगवाया है। उन्होने आमजन से कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने के लिये कोविड-19 टीकाकरण करवाना जरूरी है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार मीना ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के लिये आमजन को तैयार रहना होगा। अब तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीका लगवाया जा रहा है। उन्होने कहा कि टीकाकरण करवाना एक सामान्य प्रक्रिया है, इसमें किसी प्रकार की भ्रान्तियां नही फैलावे। सभी व्यक्ति कोरोना से बचने व अपने परिवार को बचाने के लिये समय पर टीकाकरण करावे।