पंचायत समिति दौसा एवं लालसोट क्षेत्र में 6 कार्यो के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी

पंचायत समिति दौसा एवं लालसोट क्षेत्र में 6 कार्यो के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी
दौसा 5 मार्च। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर पीयुष समारिया के निर्देशों की अनुपालना में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत वर्ष 2020-21 में जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत द्वारा अनुमोदित कार्य योजना के तहत पंचायत समिति दौसा एवं लालसोट में 6 कार्य के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल. के. बालोत ने बताया कि कार्यकारी विभाग पंचायत समिति से प्राप्त स्वीकृति के आधार पर पंचायत समिति दौसा की ग्राम पंचायत जौपाडा के राजस्व ग्राम पाडली में रामसिंह पुत्र नाथू राम गुर्जर के मेडबन्दी, समतलीकरण, पशु आश्रय निर्माण कार्य के लिये 1.00 लाख रूपये की तथा पंचायत समिति लालसोट की ग्राम पंचायत चैण्डियावास में इन्टरलोकिंग टाईल्स, ग्रेवल सउक निर्माण कार्य संवासा रोड से श्मशान घाट से सत्यनारायण के खेत के चैण्डियावास के लिये 8.59 लाख रूपये, ग्राम पंचायत तलागांव के राजस्व ग्राम गुदडिया में इन्टरलॉकिंग सडक निर्माण राजपूत मौहल्ला से मैन रोड तक गुदडिया के लिये 4.70 लाख रूपये, ग्राम विजयपुरा में सीसी, इन्टरलोकिंग टाईल्स रोड निर्माण कार्य मंदिर से लाखा पटेल की ढाणी तक चक विजयपुरा के लिये 5 .00 लाख रूपये, ग्राम कर्णपुरा चक में सीसी, इन्टरलोकिंग टाईल्स रोड निर्माण मुख्य गांव कर्णपुरा चक नं. 2 के लिये 5.00 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत निजामपुरा के राजस्व ग्राम अरण्या कलां में तलाई खुदाई कार्य चरागाह भूमि अरनिया कलां के लिये 14.74 लाख रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।