राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण करवाना सुनिश्चित करे अधिकारी दौसा

राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण करवाना सुनिश्चित करे अधिकारी
दौसा 6 मार्च। जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी राजस्व से संबंधित बकाया प्रकरणों का समय सीमा से पूर्व निस्तारण करे  तथा अन्य विभागों के भूमि आवंटन से संबंधित बकाया प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करे।
शनिवार को कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलेक्टर ने यह बात कही। उन्होने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, अअतिक्रमण, स्थायी आवंटन, सीलिंग भूमि पर कब्जा, भू राजस्व अधिनियम, राजस्थान काश्तकारी अधिनियम, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार, भूमि परिवर्तन, भूमि कन्वर्जन, मुख्यमंत्राी सहायता तथा सीमा ज्ञान सहित अन्य प्राप्त प्रकरणों काशीघ्रता से निस्तारण करवाना सुनिश्चित करे। उन्होने आवेदन राजकीय, सिवायचक एवं चारागाह भूमि पर किये गये अतिक्रमण हटवाने के लिये तत्परता से प्रभावी कार्यवाही कर प्रकरणों कानिस्तारण करवाने की कार्रवाही पूरी करे। उन्होने समस्त अधिकारियों से कहा कि संबंधित कोर्ट में दर्ज प्रकरणों की सम्पूर्ण जानकारी के साथ अधिवक्ता के साथ समन्वय स्थापित कर पैरवी करावें तथा समस्त प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करवाते हुये उनको आॅनलाईन करावे। सभी राजस्व अधिकारी विद्यालयों के लिये आवंटित भूमि की पत्रावली लगावाकर भूमि का पट्रटा जारी करवाने की कार्रवाही को पूर्ण करावे।
जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारियों को जिले में पेयजल व बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रखने, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिक्षण अभियंता को जिले में क्षतिग्रस्त सडकों की मोनिटरिंग करने व मरम्मत करवाने व स्वीकृत सडको के निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। उन्होने राजस्व अधिकारी नामान्तरण के शेष प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने, सीमाज्ञान, भूमि आवंटन, स्थाई आवंटन, सिलिंग भूमि का कब्जा लेने, तकास्मा, अतिक्रमण संबंधी प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने व धारा 175 व 135 के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करे। बैठक में पेयजल, वन विभाग, कृषि, पंचायतीराज विभाग, सार्वजनिक निर्माण, सिचाई, चिकित्सा, रसद एवं परिवहन विभाग, महिला एवं बाल विकास, कोरोना संक्रमण सहित अन्य विभागीय योजनाओं की संबंधित अधिकारी से बिंदूवार चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में उप जिला कलक्टर दौसा संजय गौरा, उप जिला कलक्टर नांगल राजावतान वृजेन्द्र मीना, उप जिला कलक्टर महवा रवि विजय, उप जिला कलक्टर बांदीकुई नीरज कुमार मीना, उप जिला कलक्टर सिकराय रनजीत सिह, उप जिला कलक्टर लालसोट गोपाल जागिंड, उप जिला कलक्टर रामगढ पचवारा सरिता मल्होत्रा, सहायक कलक्टर लालसोट मिथिलेश मीना, अधिक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण हरिकेश मीना, जलदाय रामनिवास मीना, विद्युत ए के सिंघल, एनएचएआई के परियोजना निदेशक सहीराम, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीना, कोषाधिकारी राम चरन मीना, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजी लाल मीना, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता जय किशन मीना, सहायक निदेशक सांख्यिकी राम प्रकाश, एसीपी अनित तिवाडी, मुख्य आयोजना अधिकारी पुखराज मीना, जिला रोजगार अधिकारी जगदीश निर्वाण, समस्त विकाय अधिकारी, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।