क्लीन विलेज, ग्रीन विलेज पर युवाओं को दिया प्रशिक्षण लालसोट

क्लीन विलेज, ग्रीन विलेज पर युवाओं को दिया प्रशिक्षण
लालसोट 10 मार्च क्षेत्र के मिर्जापुरा में नेहरु युवा मंडल मिर्जापुरा के तत्वाधान में क्लीन विलेज, ग्रीन विलेज पर युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।। जिसमें मुख्य अतिथि राकेश अलोरिया जिला युवा अधिकारी (नेहरु युवा केंद्र संगठन) दौसा रहे। विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत सचिव बाबूलाल योगी समाज सेवक रामकिशोर मीणा, राष्ट्रीय युवा नेता पवन कुमार शर्मा, वार्ताकार वरिष्ठ अध्यापक गोपाल रेगर लल्लू प्रसाद मीणा रहे।
जिला युवा अधिकारी राकेश अलोरिया ने बताया कि भारत सरकार की मंशा अनुसार हर गांव को स्वच्छ हरा भरा, समृद्ध बनाने के लिए ग्रामीण यूथ को जागरूक करना है।इसका मूल उद्देश्य यही है कि जलवायु परिवर्तन को किस प्रकार कम किया जा सकता है। कैच द रेन अभियान की जानकारी भी दी। सचिव बाबूलाल योगी ने युवाओं को हर संभव अपने साथ-साथ समाज के विकास व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के रोकथाम के लिए स्वच्छ हरा भरा वातावरण बनाना होगा, हर युवाओं को पेड़ पौधे लगाने चाहिए वार्ताकार गोपाल रेगर ने बताया कि युवा ठान ले तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। स्वच्छ ग्राम व हरा भरा ग्राम बन सकता है। आप ही देश के आने वाले भविष्य हैं। आपकी दूर दृष्टिता ही आप को समृद्ध बना सकती है। राष्ट्रीय युवा नेता पवन कुमार शर्मा ने नेहरू युवा मंडल के बारे में कहा इसके माध्यम से आप कई लाभ ले सकते हैं। मंच संचालन मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार योगी ने किया।
इस दौरान नेहरू युवा मंडल के उप प्रधान पंडित दुर्गा प्रसाद शर्मा मंडल प्रवक्ता अनिल नापित अध्यापक गोपाल चैधरी पंचायत सहायक मुकेश प्रजापत हंसराज मीणा नेहरु युवा मंडल सदस्य चेतराम मीणा अंकित शर्मा अनिल मीणा महेंद्र मीणा भोलाराम योगी नवीन शर्मा, राकेश मीणा, अभिषेक सेन आशीष सेनबनवारी लाल सैन, (एलडीसी), बीना मीणा कमल बेरवा मनीषा शर्मा आशीष मीणा सचिन मीणा आदि युवा ग्रामीण मौजूद रहे।