खेतों में आग से फसलों को नुकसान लालसोट

खेतों में आग से फसलों को नुकसान
लालसोट 2 अप्रैल। विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में खेतों में आगजनी की घटनाओं से खेतों में खड़ी फसल जलाकर खाक हो गई है। खड़ी फसल के इस प्रकार नष्ट हो जाने से किसानों की आंखों में खून के आंसू टपक रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को डिगो, डीडवाना, सिसोदिया, कृपा सागर के बालाजी के पास, सहित अनेकों गांव में आग ने जमकर तांडव मचाया। तो वही बुधवार को राजपुरा गांव में एक किसान के करीब 10 बीघा खेत में खड़ी फसल में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। जिससे किसानों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाकर अन्य खेतों में लगी खड़ी फसल को जलकर खाक होने से बचाया।
मंगलवार को कई जगह आग लगने का कारण बिजली के तारों का टूटना और शॉर्ट सर्किट का होना बताया गया था। आए दिन लग रही आग से किसान भयभीत व चिंतित है। ऐसे में अनेकों किसानों ने अपने खेतों में खड़ी फसल व कटी हुई फसल की निगरानी करना शुरू कर दिया है।