एंटी कोविड टीम की बैठक आयोजित लालसोट

एंटी कोविड टीम की बैठक आयोजित
लालसोट 20 अप्रैल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी रोकथाम एवं प्रबंधन हेतु ग्राम पंचायत लालपुरा में एंटी कोविड-19 टीम की बैठक आयोजित हुई।
ग्राम पंचायत लालपुरा में एंटी कोविड-19 का गठन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य चैथमल मीणा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी मनीष शर्मा ग्राम पंचायत सहायक बीएलओ धर्मेंद्र तिवारी ग्राम पंचायत सहायक बीएलओ अवधेश शर्मा बूथ लेवल अधिकारी रणजीत मीणा राजेंद्र गुप्ता राधेश्याम महावर पीईईओ के अधीनस्थ प्रधानाध्यापक संतोष शर्मा, रसपाल मीणा, कैलाश बेनीवाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नाथी देवी महावर, सविता जांगिड़, हंसा बंजारा, उर्मिला मीणा सहित आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित सदस्यों से कोविड-19 एडवाइजरी दो गज दूरी मास्क है जरूरी की पालना कराई गई। ग्राम पंचायत में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया।
बैठक के बाद टीम के सभी सदस्यों ने ग्राम के मुख्य मोहल्ले का जायजा लिया लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने अनिवार्य रूप से मास्क लगाने हाथों को सैनिटाइजर करने बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने एवं कोरोना की गाइडलाइन पालना करने हेतु जागरूक किया गया। कोरोना से बचाव के उपाय व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंपलेट चस्पा कराए गए। साथ ही 45 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों को अधिक से अधिक व्यक्ति टीकाकरण कराने की अपील की गई।