एसपी ने बाजार में पहुंचकर की जनता से अपील दौसा

एसपी ने बाजार में पहुंचकर की जनता से अपील
दौसा 23 अप्रैल। कोरोना महामारी के निरंतर फैलाव से दौसा में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल स्वयं बाजार बंद कराते नजर आए।
पुलिस अधीक्षक ने नया कटला, स्टेशन रोड, जयपुर रोड होते हुए सब्जी मंडी तक अकेले ही बाजार का निरीक्षण किया और जहां कोरना गाइडलाइन का उल्लंघन पाया उन दुकानों को सीज करने के आदेश दिए। इसी बीच एसपी ने आम जनता से मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि यह मजाक नहीं है, बहुत खतरनाक वायरस है आम जनता है तो सिस्टम है वरना कुछ भी नहीं है। लाखों लोगों की भीड़ में दो हजार कर्मचारी कुछ नहीं कर पाएंगे। ऐसा नहीं हो कि आप किसी ब्याह शादी में लग रहे हो और आपके घर से कोई विदा होने की तैयारी कर ले।
पुलिस अधीक्षक ने सपाट भाषा में मार्मिक अपील करते हुए कहा कि हाथ जोड़कर निवेदन है दो दिन सब्जी नहीं खाओगे तो मर नहीं जाओगे इसलिए कृपया सावधानी बरतते हुए घरों में ही रहे और अपने व परिवार को सुरक्षित रखें।