नगर निकाय चुनाव स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिये-दौसा

नगर निकाय चुनाव स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिये
नियुक्त अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करे ः— जिला निर्वाचन अधिकारी
दौसा, 7 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि जिले में नगर निकाय चुनाव स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिये नियुक्त अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करे तथा चुनाव संबंधित कार्य को समय पर पूर्ण करवा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित चुनाव संबंधित बैठक कों संबोधित करते हुये जिला कलटर ने यह बात कही। उन्होने कहा कि नगर निकाय चुनाव के दौरान आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिये संबंधित उप जिला कलक्टर व नगर निकाय के अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर आचार संहिता की पालना करावे। पालना नहीं करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाही करे। जिला कलक्टर ने उप जिला कलक्टर दौसा,बांदीकुई व लालसोट से चुनाव संबंधित तैयारियों के बारे में जानकारी ली तथा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात करवाने के निर्देश दिये।बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार मीना ने बताया कि तीनों नगर निकायों में चुनाव सम्पन्न करवाने के लिये एरिया व जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिये गये है।चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिये प्रर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किये जायेगें। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के दौरान तीनों नगर निकाय क्षेत्रों में एक एक उप पुलिस अधीक्षक, एक एक सी आई थानाधिकारी नियुक्त किये जायेगें। इसके अलावा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर 1/4 का जाब्ता तथा अन्य मतदान केन्द्रों पर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। उन्होने बताया कि निकाय चुनाव के दौरान आम मतदाता स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करे।
बैठक में उप जिला कलक्टर दौसा पुष्कर मित्तल , उप जिला कलक्टर बांदीकुई पिंकी मीना व उप जिला कलक्टर लालसोट गोपाल जांगिड ने अपने अपने क्षेत्र में मतदान व मतगणना के बारे में जानकारी देते हुये की गई व्यवस्थाओं के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश कुमार मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान, उप जिला कलक्टर पुष्कर मित्तल, राम गोपाल जांगिड, पिंकी मीना, सरिता मल्होत्रा,रणजीत सिंह, रवि विजय, वृजेन्द्र मीना, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई हरिकेश मीणा, जलदाय से राम निवास मीना,जयपुर विद्युत वितरण निगम लि0 अधिशाषी अभियन्ता बी एल मीना, सीएमएचओ डा0 बी के बजाज, उप निदेशक कृषि राधेश्याम मीना, सहायक निदेशक उद्यान बी एन मीना,उप निदेशक महिला एवं बाल विकास ओ पी वशिष्ट, संयुक्त निदेशक पशुपालन डा0 निरंजन लाल शर्मा, कोषाधिकारी रामचरन मीना, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राजेन्द्र सिंह गुर्जर,एडीपीआर रामजी लाल मीना,एडीईओ मनीषा जैमन , जिला रसद अधिकारी हितेश कुमार मीना, उप निदेशक आयुर्वेद डा0 सुधाकर शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।