स्काउट गाइड ने लाइव प्रश्नोत्तरी के माध्यम से समझा कोरोना लालसोट

स्काउट गाइड ने लाइव प्रश्नोत्तरी के माध्यम से समझा कोरोना
लालसोट 14 मई। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ लालसोट के तत्वावधान में आयोजित कोरोना जागरूकता वर्चुअल मीटिंग में ड़ॉ सुनीत उपाध्याय ने स्काउट गाइड के सभी प्रश्नों के जवाब दिये। ड़ॉ सुनीत उपाध्याय ने सभी को निर्देशित किया कि आप घर में रहे, मास्क लगाएं और अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं।
सर्व प्रथम स्काउट सचिव श्रीकान्त शर्मा ने मीटिंग का एजेंडा रखा और एक एक करके प्रश्न सुने उंसके बाद प्रभारी कमिश्नर अंजना त्यागी ने लाइव सेशन के लिये ड़ॉ सुनीत का धन्यवाद प्रदान किया। एक प्रश्न के जवाब में ड़ॉ सुनीत ने कहा कि इस समय सबसे ज्यादा जरूरत हिम्मत की है, अगर कोरोना मरीज चाहे तो हिम्मत और मजबूत आत्मबल से आसानी से इसे हरा सकते है, उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने से बीमारी ज्यादा फैलेगी, तुरंत डॉक्टर की सलाह से उपचार ले, साथ ही उन्होंने इस अवसर पर कहा कि लोग कोरोना के डर से मानसिक रूप से बीमार हो रहे है। इसके डर को खुद पर हावी नही होने दे। लाइव सेशन पूरे 1घंटे चला जिसमें कुल 27 प्रश्नों का जवाब ड़ॉ सुनीत ने दिया। इस अवसर पर सुशील जैन, मुकेश गुप्ता, राम मोहन मीना, गौरव गोयल, मुकेश मीना, नविता गौत्तम, तारा शर्मा, बलराम मीना, विजेंद्र कुमार माली सहित अन्य रोवर रेंजर उपस्थित रहे।