बांदीकुई एवं सिकन्दरा शहरी जल योजना से लाभान्वित

बांदीकुई एवं सिकन्दरा शहरी जल योजना से लाभान्वित
दौसा, 18 मई। अधीक्षण अभियंता, जन स्वा. अभि. विभाग खण्ड दौसा रामनिवास मीना ने बताया कि बांदीकुई एवं सिकन्दरा शहरी जलयोजना से लाभान्वित है।
उन्होंने बताया कि जल योजना पर वर्तमान में कुल 29 नग नलकूप स्थापित है। इनमें से मुख्य स्त्रोत स्थान बाणगंगा नदी के अन्दर 10 नलकूप कार्यरत थे । इन 10 नलकूपों में से 3 नलकूप इस ग्रीष्म ऋतु के प्रारम्भ होने से पहले ही सूख गये हैं। कुछ नलकूप लगभग सूखने के कगार पर हैं। वर्तमान में बांदीकुई में 3 नग सिंगल फेज बोरिंग एवं 20 नग हैंण्डपम्प कार्यरत है। कार्यरत 26 नलकूपों द्वारा प्रतिदिन 4.30 लाख लीटर पानी उत्पादित किया जा रहा है। कस्बे की जलापूर्ति हेतु 06 नलकूप मालिकों से 09 निजि नलकूप किराये पर लेकर 9.50 लाख लीटर पानी प्रतिदिन एकत्रित किया जाता है। इस प्रकार प्रतिदिन कुल 1.80 लाख लीटर पानी टैंकरों द्वारा स्वच्छ जलाशय में एकत्रित किया जाता है। इस प्रकार प्रतिदिन कुल 15.60 लाख लीटर पानी उत्पादित कर 23 एलपीसीडी की दर से 168-192 घण्टे के अन्तराल पर जल सप्लाई की जा रही हैं। कस्बे की जल वितरण व्यवस्था में सुधार हेतु 7 नलकूपों के निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति राशि रूपये 72.24 की 18 जनवरी 2021 को जारी हुई है जिसका 26 मार्च 2021 को जारी किया जा चुका है। 6 नलकूपों का निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा पाईप लाईन का कार्य प्रगति पर है। कार्य पूर्ण होने पर ही जल वितरण का अन्तराल कम किया जा सकेगा। बांदीकुई कस्बे की पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान ईसरदा बॉंध परियोजना से ही सम्भव है, जिसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृृति जारी की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि ग्राम अनन्तवाड़ा पेयजल की पम्प एवं टेंक योजना से लाभान्वित है। ग्राम अनन्तवाड़ा की पेयजल योजना का संचालन एवं संधारण ग्राम पंचायत अनन्तवाड़ा द्वारा किया जा रहा है। ग्राम अनन्तवाड़ा वर्तमान में 1 नलकूप कार्यरत है एवं एक नया नलकूप विभाग द्वारा निर्माण कर चालू कर दिया गया था। इस नलकूप की पाईप लाईन को ग्राम पंचायत द्वारा सड़क के निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। बगथला की ढाणी 2003 के अनुसार कोई भी चिन्हित ढाणी नहीं ह,ै ग्राम अनन्तवाड़ा का ही एक भाग है।
उन्होंने बताया कि सिकन्दरा कस्बा पाईप्ड जल योजना से लाभान्वित है। सिकन्दरा में वर्तमान में 250 के.एल. स्वच्छ जला6ाय एवं 100 के.एल. व 300 के.एल. उच्च जलाशय द्वारा 5 नलकूपों से प्रतिदिन पेयजल वितररण किया जा रहा है। ग्रीष्म काल में पानी की अधिक मांग व विद्युत फाल्ट के कारण अन्तिम छोर पर कम मात्र में पानी मिलता है। ग्राम सिकन्दरा में सभी नलकूप नियमित रुप से संचालित है। कभी कभी विद्युत फाल्ट के कारण मोटर खराब होती है तो शीघ्र ही मरम्मत कर चालू करवा दी जाती है। ग्राम सिकन्दरा में वर्तमान में नियमित जलापूर्ति हो रही है।