मिड डे-मील योजनान्तर्गत पात्र विद्यार्थियों को मिलेगा खाद्यान्न 24 मई को प्रातः 11 बजे तक – दौसा

मिड डे-मील योजनान्तर्गत पात्र विद्यार्थियों को मिलेगा खाद्यान्न 24 मई को प्रातः 11 बजे तक
दौसा, 18 मई। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट पीयुष समारिया ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार मिड-डे मिल योजनान्तर्गत पात्र विद्यार्थियों के माता-पिता, अभिभावकों को खाद्य सुरक्षा भत्ते के रूप में खाद्यान्न गेहूं एवं चावल तथा कॉम्बों पैकेट के वितरण हेतु जिले के राजकीय विद्यालयों में 24 मई 2021 को प्रातः 11 बजे तक संबंधित विद्यालयों मे वितरित किया जायेगा। इसके लिये प्रत्येक विद्यालय में दो अध्यापकों विद्यालय खोलने की अनुमति प्रदान की गई हैं। विद्यालय में केवल मिड डे-मील से संबंधित कार्य ही किया जायेगा, अन्य कार्य बंद रहेंगे।
जिला मजिस्टे्रट ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा को निर्देश दिये है कि अपने स्तर पर सस्था प्रधानों को कोविड गाईडलाईन की पालना करते हुये विद्यालय खोलने व मिड-डे मिल योजनान्तर्गत पात्र विद्यार्थियों के माता-पिता, अभिभावकों को खाद्य सुरक्षा भत्ते के रूप में खाद्यान्न गेहूं एवं चावल तथा कॉम्बों पैकेट के वितरण के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया जाना सुनिश्चित करेंगे। संस्था प्रधान द्वारा विद्यालय में कोविड – 19 के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस रखते हुये कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना किया जाना अनिवार्य होगा।