सभी चिकित्सा अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश- दौसा

सभी चिकित्सा अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश-
दौसा, 18 मई। जिला मजिस्टे्रट पीयुष समारिया ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार जयपुर से प्राप्त दिशा निर्देशों की अनुपालना में यह अवगत कराया है कि मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिवसों में प्रदेश में चक्रवाती परिसंचरण के कारण मौसम खराब होने का पूर्वानुमान है। यह भी आशंका है कि चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव राज्य के कतिपय जिलों पर ज्यादा पड सकता हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान मे जिले में विभिन्न राजकीय व निजी चिकित्सा संस्थानों में कोविड – 19 से प्रभावित मरीजों का उपचार किया जा रहा है तथा कतिपय मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी हैं। मौसम के खराब होने के कारण विद्युत व्यवस्था में कुछ समय का अवरोध भी इन मरीजों पर विपरीत प्रभाव पड सकता है। उक्त स्थिति केा मध्यनजर रखते हुये जिला मजिस्टे्रट ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दौसा व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी दौसा एवं समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये है चिकित्सकीय संस्थानों में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करावें ,साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों हेतु वैकल्पिक व्यवस्था यथा डीजल जनरेटर सैट, इन्वर्टर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करावें। यदि वर्तमान में उपलब्ध डीजल जनरेटर काफी समय से उपयोग में नहीं लिया गया है तो इनकी आवश्यक जॉच कर ठीक करवाना सुनिश्चित करें।