नगर निकाय आम चुनाव 2020 आरक्षित स्वास्थ्य नोडल अधिकारी किये नियुक्त

नगर निकाय आम चुनाव 2020
आरक्षित स्वास्थ्य नोडल अधिकारी किये नियुक्त
दौसा, 8 दिसम्बर। नगर निकाय आम चुनाव 2020 की घोषणा के साथ जिले मे ंनगर परिषद दौसा एवं नगर पालिका बांदकुई एंव लालसोट में प्रथम चरण में 11 दिसम्बर को मतदान सम्पन्न होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी पीयुष समारिया ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को महामारी घोषित करने से उत्पन्न स्थिति के परिपेक्ष्य में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव, रोकथाम, इसके संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोविड -19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाईड लाईन की अनुपालना में स्वास्थ्य नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। आरक्षित नियुक्त स्वास्थ्य नोडल अधिकारी अपनी उपस्थिति संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दर्ज करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि नियुक्त आरक्षित स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. पी आर मीना वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी शहरी पीएचसी सोमनाथ नगर दौसा को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय दौसा , डॉ. योगेन्द्र बेनिवाल चिकित्सा अधिकारी सीएचसी कुण्डल को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय दौसा में, डॉ. दयाराम गुर्जर चिकित्सा अधिकारी पीएचसी गौलाडा को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बांदीकुई ,डॉ. भौला राम गुर्जर चिकित्सा अधिकारी पीएचसी बिवाई को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बांदीकुई में तथा डॉ. आसुतोष शर्मा चिकित्सा अधिकारी पीएचसी श्यामपुरा कलां को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय लालसोट में एवं डॉ. अरूण कुमार शर्मा चिकित्सा अधिकारी पीएचसी डीडवाना को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय लालसोट में आरक्षित स्वास्थ्य नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।